
मुरादाबाद, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिला अध्यक्ष आकाश कुमार पाल की अध्यक्षता में कार्य योजना बैठक शुक्रवार काे संपन्न हुई । बैठक में जिसमें जिला प्रभारी राजेश यादव ने कहा कि सेना के शौर्य व पराक्रम तथा देशवासियों की एकजुटता के संकल्प से ऑपरेशन सिंदूर सफल हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने सफलता पर चर्चा करते हुए कहा था कि यह भारत के विजय उत्सव की गौरव गाथा है।
राजेश यादव ने आगे बताया कि 9 व 10 अगस्त को सभी 16 मंडलों में अभियान के लिए बैठक होगी। 10 से 12 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, 12 से 14 अगस्त के मध्य स्वतंत्रता संग्राम के स्मारकों में विशेष स्वच्छता कार्य एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मुख्यालय में मोन जुलूस बैनर के साथ संगोष्ठी होगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश कुमार पाल ने कहा कि हर घर तिरंगा एक अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में प्रारंभ हुआ था इस अभियान के तहत सभी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अपने घरों पर तिरंगा फहराना था व आम लोगों को तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित व जागरूक करनाथा।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शेफाली चौहान, जिला महामंत्री राजन बिश्नोई, हर ज्ञान सिंह, कमल प्रजापति, जिला मंत्री चकित चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश सैनी, हुकुम सिंह, भानु प्रताप सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, आदित्य संख्याधर, सत्येंद्र चौधरी, अरुण पंडित, अमन ठाकुर, मयूर भाटिया, 16 मंडल के मंडल अध्यक्ष एवं मंडल महामंत्री उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
