Uttrakhand

दीपक बिजलवाण समेत समेत 11 जिला ​जिपं सदस्य भाजपा में शामिल

देहरादून, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ की मौजूदगी में शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पर उत्तरकाशी के निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान निर्वाचित सदस्य दीपक बिजलवाण समेत नौ और चमोली के दो निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों ने पार्टी शामिल हुए।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने नए सदस्यों को पार्टी का पटका पहनकर औपचारिक सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान महेंद्र भट्ट ने पार्टी में शामिल सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए एकतरफा जीत का संकेत बताया। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी और चमोली सीट को भाजपा निर्विरोध जीत सकती है। पार्टी ने कल 89 में से 63 ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और शीघ्र अन्य भी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉक प्रमुख सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी, यदि कहीं जरूरत पड़ी तो पार्टी के समर्थक ही प्रमुख बनेगा। इसी तरह जिला पंचायत अध्यक्ष की सभी सीटों पर भाजपा कार्यकर्ता ही बैठने वाला है। प्रधान पद पर 70 से 80 फ़ीसदी जगह पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत हमारे दावों की तस्दीक करती है।

दीपक बिजलवाण ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में शामिल होकर हम सबको बहुत गर्व की अनुभूति हो रही है। मुख्यमंत्री धामी और उनकी सरकार की रीति नीति और भाजपा के सिद्धांतों और कार्यशाला से प्रभावित होकर हम यहां आए हैं। उन्होंने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि वर्तमान में उत्तरकाशी जिला दैवीय आपदा को झेल रहा है। जिसको लेकर प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार और संगठन के सहयोग से हर संभव प्रयास करूंगा।

इस अवसर पर चमोली से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य दौलत बिष्ट ने कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी सौंपेगी, उसे पूरा करने में कोई कोर कसर हम नहीं छोड़ेंगे। आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले जिला पंचायत सदस्यों में उत्तरकाशी से दीपक बिजलवाण के साथ रेखा जुड़ियाल, शिवराज सिंह बिष्ट, सरोजिनी कंडियाल, दीपेंद्र कोहली, सरिता देवी, शोभा बोरियाल, बुद्धि सिंह राणा, प्रियंका थपलियाल और चमोली से दौलत बिष्ट के साथ विक्रम कठेत शामिल रहे।

इस माैके पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समन्वयक ज्योति प्रसाद गैरोला, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, विधायक भोपाल टम्टा, अनिल नौटियाल, चमोली प्रभारी विजय कपरवाण, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी और चमोली जिलाध्यक्ष गजेंद्र बर्थवाल भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top