CRIME

बाईक सवार बदमाशों ने सुपरवाइजर के साथ की लूट

बाईक सवार बदमाशों ने सुपरवाइजर के साथ की लूट

हमीरपुर, 08 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बाइक सवार दो बदमाशों ने फैक्ट्री से वापस घर जा रहे एचयूएल के सुपरवाइजर को मारपीट करके मोबाइल फोन एवं नगदी लूट ली और फरार हो गये। शुक्रवार को पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सुमेरपुर कस्बे के गुरगुज थोक निवासी संजय ने बताया कि वह फैक्ट्री एरिया में संचालित बहुराष्ट्रीय कम्पनी एचयूएल में सुपरवाइजर है। वह ड्यूटी से वापस बाइक से घर जा रहा था। बीम गोडाउन के पास दो युवक बाइक से आये और बाइक के सामने बाइक लगाकर एक युवक ने धक्का मारकर बाइक से नीचे गिरा दिया और मारपीट करते हुये मोबाइल एवं जेब में पड़े 2900 रुपये लूटकर फरार हो गये। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top