
शिमला, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर नाहन विधानसभा क्षेत्र के सैनवाला-मुबारिकपुर, नाहन और जट्टान वाला मंडलों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान बहनों ने उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डॉ. बिंदल ने केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 2025-26 के लिए 12,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है। इससे देशभर के 10.33 करोड़ परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। हिमाचल प्रदेश में इस योजना के तहत 1.36 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं। रक्षाबंधन से ठीक पहले लिया गया यह फैसला प्रदेश की लाखों महिलाओं के लिए एक बड़ा राहत भरा कदम है।
डॉ. बिंदल ने बताया कि 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी जिसकी अधिकतम सीमा प्रति वर्ष 9 रिफिल (या 5 किलोग्राम सिलेंडर के लिए आनुपातिक रूप से) होगी। इस फैसले पर कुल 12,060 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
उन्होंने कहा कि मई 2016 में शुरू की गई उज्ज्वला योजना का उद्देश्य गरीब महिलाओं को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध करवाकर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। आज यह योजना 10 करोड़ से अधिक महिलाओं के जीवन को छू चुकी है।
डॉ. बिंदल ने केंद्र सरकार की इस पहल को रक्षाबंधन पर बहनों के लिए एक विशेष उपहार बताया और कहा कि यह निर्णय देश की महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक और मजबूत कदम है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
