Madhya Pradesh

इंदौरः घरेलू गैस सिलेंडर की व्यावसायिक उपयोग पर प्रभावी कार्रवाई

घरेलू गैस सिलेंडर की व्यावसायिक उपयोग पर कार्रवाई

– विशेष अभियान में तीन दिन में जप्त हुए 108 सिलेंडर, दो एफआईआर

इंदौर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में घरेलू गैस सिलेंडर की व्यावसायिक उपयोग पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में विशेष अभियान चलाकर खाद्य विभाग के अमले द्वारा की जा रही है। गुरुवार की शाम को अभियान के तहत गठित दलों ने मांगलिया क्षेत्र तथा पालदा क्षेत्र में कुल 5 प्रतिष्ठानों से कुल 25 सिलेंडर जब्त किये गए।

जिला आपूर्ति नियंत्रक एम.एल. मारू ने शुक्रवार को बताया कि विगत 3 दिन में 16 होटल-रेस्टोरेंट, एक अवैध गोडाउन तथा 2 अवैध गैस रिफिलिंग सेन्टर से कुल 108 सिलेंडर जब्त किए गए, जिसमें 83 सिलेंडर 14.2 किलोग्राम क्षमता, 19 सिलेंडर 3 किलोग्राम क्षमता तथा 6 सिलेंडर 19 किलोग्राम क्षमता के शामिल है। इस दौरान अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कुल 18 प्रकरण दर्ज करते हुए दो मामलों में एफआईआर भी दर्ज करायी गयी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top