Delhi

फर्जी वर्क-फ्रॉम-होम जॉब स्कैम का भंडाफोड़, साइबर ठग गिरफ्तार

पुलिस का लाेगाे

नई दिल्ली, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिमी जिले के साइबर थाना पुलिस ने वर्क-फ्रॉम-होम जॉब स्कैम का पर्दाफाश करते हुए 24 वर्षीय साइबर ठग पार्थ भाटिया को मोती नगर से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने व्हाट्स एप कॉल के जरिए मॉडल टाउन की अंशुला शर्मा को निशाना बनाया और नौकरी का लालच देकर उनसे एक एप्पल मैकबुक और 15,000 रुपए ठग लिए। पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।

उत्तर पश्चिम ीजिलेके डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार अंशुला शर्मा ने साइबर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की कि एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्स एप के जरिए पार्ट-टाइम वर्क-फ्रॉम-होम जॉब का ऑफर दिया। विश्वास जीतने के बाद आरोपित ने सिक्योरिटी फीस के नाम पर 15,000 मंगवाए और नौकरी के लिए जरूरी अपग्रेड के बहाने उनका एप्पल मैकबुक ले लिया। मैकबुक लेने के लिए रैपिडो पिकअप की व्यवस्था की गई थी। डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि जांच टीम ने व्हाट्स एप, रैपिडो बुकिंग रिकॉर्ड और तकनीकी सबूतों का विश्लेषण किया। तकनीकी निगरानी के बाद मोती नगर निवासी पार्थ भाटिया की पहचान हुई। उसे उसके निवास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पार्थ ने कबूल किया कि वह जुआ खेलने की लत के लिए साइबर ठगी कर रहा था। उसके पास से ठगी में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top