
मुरादाबाद, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति युवाओं में स्वावलंबन एवं स्वदेशी की भावना जागृत करने हेतु राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन मेथाडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपरेशन सिंदूर के समय जिस प्रकार अमेरिका, तुर्की एवं अन्य देशों ने भारत विरोधी कार्य किए हैं और अभी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है, इन सभी समस्याओं का एक ही इलाज है, वह है स्वदेशी।
कार्यक्रम में महानगर के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसके जूनियर वर्ग में गांधीनगर पब्लिक स्कूल की शगुन गुप्ता प्रथम, मेथाडिस्ट कालेज की अंजलि द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर सुमेरा रही। तूलिका शर्मा गांधीनगर स्कूल, गुंजन प्रभादेवी कोलज, अतिबा राजकला कालेज एवं हिमांशी कौशल्या कालेज को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
सीनियर वर्ग में पीएमएस की नाईरा खान ने प्रथम स्थान, मेथाडिस्ट कालेज की रिया, एसएस चिल्ड्रन की इशिता अग्रवाल एवं मेथाडिस्ट गर्ल्स की आकांक्षा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। एसएस चिल्ड्रन एकेडमी की अवनी गोयल , राजकला कालेज की इफरा एवं गांधी नगर स्कूल की हंसिका को सांत्वना पुरस्कार मिला।
संचालन पल्लवी रस्तोगी द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में सोनू जैन व तृप्ति रस्तोगी रही। कार्यक्रम के आयोजन में मेथाडिस्ट की प्रिंसिपल जायल, विभाग महिला प्रमुख अंजू त्रिपाठी, जिला महिला प्रमुख पूनम चौहान, महानगर प्रमुख नीलम जैन के साथ मीनू विज, गुरमीत कौर, पुष्पा सोलंकी, अंशु जैन, रेनू गुप्ता डा पूनम गुप्ता, सुगंध कपूर नीलम भुईयार, कशिश चौहान, प्रशांत शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
