Uttar Pradesh

आपदा की घड़ी में योगी सरकार आपके साथ : प्रभारी मंत्री

संबोधन करते प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल
बाढ़ पीड़ितों का राहत सामग्री बांटते प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल
बाढ़ पीड़ितों का राहत सामग्री बांटते प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल
बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करते प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल
बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करते प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल

लखीमपुर खीरी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । जल प्लावन से जूझ रहे ग्रामीणों के चेहरों पर राहत की रेखाएं उस वक्त खिंच गईं, जब प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल खुद राहत सामग्री लेकर उनके बीच पहुंचे। स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित बालिका इंटर कॉलेज, जगसड़ में आयोजित कार्यक्रम में जब 700 परिवारों को राशन किट सौंपी गईं, तो मानो बाढ़ की पीड़ा पर मरहम लग गया। मंत्री ने न केवल राहत पहुंचाई, बल्कि भरोसा भी दिया कि इस आपदा में सरकार हर जरूरतमंद के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बाढ़ को लेकर अत्यन्त संवेदनशील हैं। उन्होंने मौजूद ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि आपदा के दौरान प्रदेश सरकार, शासन व प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर केंद्र व प्रदेश सरकार आमजन के लिए अनेकों विकासपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर किसी भी दैवीय आपदा के समय पीड़ित का दु:ख दर्द बांटने में भी पीछे नहीं है। कहा कि पीड़ित परिवारों का कुशलक्षेम जानने तथा जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जनपद भ्रमण पर आया हूॅ।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि आपदा के समय पीड़ितों की हरसंभव मदद करना सरकार की प्राथमिकता है। मंत्री ने बताया कि 700 परिवारों को राहत किट वितरित की गई है और ज़रूरत के अनुसार वितरण जारी रहेगा। बाढ़ से प्रभावित फसलों और मकानों का मुआवज़ा दिया जाएगा। विस्थापित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर सुविधाएं दी जा रही हैं। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग को पीएचसी-सीएचसी पर दवाएं और एंटीवेनम की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित गांवों में दवा वितरण व छिड़काव भी कराया जा रहा है।

–प्रभावितों की हर संभव मदद को प्रतिबद्ध सरकार : विधायक योगेश वर्मा

विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि बाढ़ राहत और बचाव कार्यों को लेकर सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। जिले में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के समन्वय से प्रभावितों तक हरसंभव सहायता पहुंचाई जा रही है। गत वर्ष डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में प्रभावित परिवारों को त्वरित मुआवजा उपलब्ध कराया गया था। इस वर्ष भी राहत कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी पीड़ित मदद से वंचित न रहे।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि प्रशासन की पूरी टीम राहत और बचाव कार्यों में दिन-रात लगी है। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी प्रभावित परिवार बिना मदद के न रहे। हम ज़रूरत के अनुसार राशन, चिकित्सा, और सुरक्षित आश्रय की व्यवस्था लगातार कर रहे हैं।

–प्रभारी मंत्री ने बांटी 700 राहत किट व लंच पैकेट

बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए आयोजित कार्यक्रम में नितिन अग्रवाल ने विधायक योगेश वर्मा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह व ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता के साथ राहत किट और लंच पैकेट वितरित किए। उन्होंने ग्राम रेहरिया खुर्द, रेहरिया कला के प्रभावित परिवारों से संवाद कर उनका हाल जाना और भरोसा दिलाया कि सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है। हर संभव मदद प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। कार्यक्रम में एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एएसपी पवन गौतम, ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता सहित एसडीएम (सदर) अश्विनी कुमार सिंह मौजूद रहे।

–ये सामग्री होगी राहत किट में शामिल

राहत किट में लाई (2.5 किलो), चना (भुना व कच्चा– 2-2 किलो), चीनी (1 किलो), बिस्कुट (10 पैकेट), माचिस व मोमबत्ती (प्रत्येक 1 पैकेट), नहाने का साबुन (2 अदद), 18 लीटर की ब्रांडेड बाल्टी (ढक्कनदार), त्रिपाल (12×10 फीट, न्यूनतम मोटाई 110 GSM), आटा-चावल (प्रत्येक 10 किलो), अरहर दाल (2 किलो), आलू (10 किलो), हल्दी (200 ग्राम), मिर्च पिसी (100 ग्राम), सब्जी मसाला (200 ग्राम), तेल (1 लीटर), नमक (1 किलो), सैनिटरी पैड (20 अदद), कपड़े धोने का साबुन (2 अदद), तौलिया (1), सूती कपड़ा (1 मीटर), डिस्पोजेबल बैग (20 अदद), मग (1 अदद), डेटाल/सेवलॉन (100 मि.ली.) जैसी जरूरी वस्तुएं होंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top