HimachalPradesh

13 अगस्त तक बढ़ाई गई जेएनवी चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तारीख

धर्मशाला, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला राजेश कुमार ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह के 2025-26 के सत्र की चयन परीक्षा में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 13 अगस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा, वर्तमान में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा पांच में अध्य्यनरत मेधावी विद्यार्थियों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला, जिला कांगड़ा जैसे प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालय में प्रवेश पाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। पंजीकरण की तिथि बढ़ाए जाने से ऐसे विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा जो किन्हीं कारणवश पूर्व में आवेदन नहीं कर सके थे।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top