
मंडी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । आपदा प्रभावित मंडी जिला के सराज क्षेत्र के दौरे के दौरान उपायुकत मंडी अपूर्व देवगन ने थुनाग में अधिकारियों के साथ बैठक कर यहां जारी राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। दौरे के दौरान उपायुक्त ने प्राथमिक पाठशाला रूहाड़, राजकीय माध्यमिक पाठशाला ठैन्सर तथा ग्राम पंचायत ब्रयोगी का निरीक्षण किया।
अपूर्व देवगन ने बताया आपदा के पहले ही दिन से प्रशासनिक अमला राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है। एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार लगातार मौके का दौरा कर रहे हैं। राहत शिविर का दैनिक निरीक्षण यहां नियुक्त नोडल अधिकारी के माध्यम से किया जा रहा है, ताकि भोजन सामग्री, स्वच्छ पानी और सफाई जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहें। किसी भी शिकायत को उसी दिन निपटाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सुन्नाह क्षेत्र की लंबाथाच पंचायत के थुनाड़ी गांव में 30 जून को आई बाढ़ व भूस्खलन की आपदा ने भारी तबाही मचाई। इस आपदा में गांव के पांच मकान पूरी तरह जबकि तीन मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। थुनाड़ी व राहकोट गांव के वे परिवार, जिनके घर ढह गए या जिन्हें खतरा था, उन्हें सुरक्षित रूप से राहकोट राहत शिविर में स्थानांतरित किया गया था।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुल 37 परिवार (85 लोग) यहां दो अलग-अलग सरकारी भवनों में रह रहे हैं। इनमें से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राहकोट में तीन बड़े कमरे हैं, जिनमें 20 से अधिक लोगों के ठहरने की क्षमता है। वर्तमान में 43 लोग इनमें से दो कमरों में रह रहे हैं, जबकि एक कमरा भंडार के लिए उपयोग में है। वहीं, वन रक्षक आवास में कुल तीन कमरे हैं, जहां लगभग 30 लोग ठहरे हुए हैं। इसके अलावा थुनाड़ी गांव के 10 बच्चे और 5 परिवार राहकोट के निजी घरों में रह रहे हैं, जिन्हें राहत शिविर के रसोईघर से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
थुनाड़ी गांव के 37 परिवारों को 5000 रुपये किराया सहायता, चार पूर्ण क्षतिग्रस्त मकानों को 1,30,000 रुपये की राहत राशि (रिलीफ मैनुअल 2012 के तहत आरएमएस से), तथा सभी आंशिक क्षतिग्रस्त मकानों को निर्धारित राहत प्रदान की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त, क्षतिग्रस्त गौशालाओं में से 5 प्रभावितों को राहत दी जा चुकी है।शेष मामलों में राहत प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि थुनाड़ी गांव के पांच परिवारों, जिनके मकान पूरी तरह नष्ट हो गए, के लिए राहकोट राहत शिविर के समीप वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन यह भी सुनिश्चित करेगा कि प्रभावित परिवारों को विशेष राहत पैकेज का लाभ जल्द से जल्द प्राप्त हो।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
