Uttrakhand

बेटियों को मिले सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण : डीएम

समीक्षा बैठक लेते जिलाधिकारी

हरिद्वार, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना तथा बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में लिंगानुपात कम है, उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाए।

उन्होंने विद्यालयों में पढ़ रही बालिकाओं को सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण देने हेतु मास्टर ट्रेनर हायर करने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा तथा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित कराने, बालिकाओं को विभिन्न प्रोडक्स् के उत्पादन एवं मैनुफेक्चरिंग, आधुनिक मशीनों की प्रत्यक्ष जानकारी हेतु सिडकुल की बड़ी कम्पनियों का भ्रमण कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने बाल विकास विभाग को स्पष्ट निर्देश दिये कि जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र समय से खुले तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो। उन्होंने सभी बच्चों क डाटा पूरी शुद्धता व सटीकता से पोषण ट्रेकर एप पर अपलोड करने के लिए कहा साथ ही निर्देश दिये कि कोई भी आंगनबाड़ी केन्द्र जर्जर भवन में संचालित न हो।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top