
मीरजापुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार को सर्पदंश की तीन अलग-अलग घटनाओं ने सनसनी फैला दी। इनमें जहरीले सांप के डसने से एक मासूम की मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक युवक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में इलाज जारी है।
पहली घटना चुनार थाना क्षेत्र के तेंदुआ कला गांव की है, जहां 4 वर्षीय शुभम को जहरीले सर्प ने डस लिया। परिजन तत्काल उसे सीएचसी राजगढ़ लेकर पहुंचे, लेकिन परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना दरवान गांव में हुई, जहां चारपाई पर सो रही 45 वर्षीय निर्मला देवी को चारपाई पर चढ़े सांप ने डस लिया। परिजन तुरंत सर्प को मारकर महिला को सीएचसी राजगढ़ लेकर पहुंचे, जहां उनका उपचार जारी है।
वहीं तीसरी घटना नदिहार गांव में हुई। 19 वर्षीय रोशन घर में काम कर रहा था कि अचानक सांप ने उसे डस लिया। उसे भी परिजन सीएचसी राजगढ़ लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सर्वेश कुमार पांडेय ने बताया कि बालक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि महिला और युवक की स्थिति फिलहाल चिकित्सकीय निगरानी में है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
