Madhya Pradesh

इंदौरः कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने की विशेष व्यवस्थाएं

कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने की विशेष व्यवस्थाएं

– हजारों कावड़ यात्रियों ने लिया फलाहार, भोजन प्रसादी और विश्राम स्थली का लाभ

इंदौर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में मध्य प्रदेश के इंदौर-खंड़वा मार्ग स्थित ग्राम बाईग्राम चोरल, तहसील महू पर महाकालेश्वर (उज्जैन) से ओंकारेश्वर (खंडवा) एवं ओंकारेश्वर से इन्दौर व महाकालेश्वर उज्जैन जा रहे कावड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई।

प्रशासन द्वारा लगाए गए डोम (टेंट) में विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार एवं भोजन प्रसादी की निशुल्क व्यवस्था की गई। इस सेवा में अल्पाहार के रूप में पोहा, मोरधन, केला, ककड़ी, बिस्किट, आलू चिप्स, साबूदाना खिचड़ी, भोजन के रूप में तंदूरी रोटी, तवा रोटी, पूरी, पनीर सब्जी, दाल, रामभाजी, चना मसाला, रायता तथा मिष्ठान के रूप में बूंदी, खीर आदि भोजन सामग्री सम्मिलित रही। ऐसी ही व्यवस्था सांवेर रोड़ पर भी की गई। यहाँ भी हजारों यात्रियों ने उपरोक्त व्यवस्थाओं और सुविधाओं का लाभ लिया।

इस धार्मिक सेवा व्यवस्था के अंतर्गत अब तक लगभग 37 हजार 665 कावड़ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया है। यात्रियों की सुविधा, स्वच्छता एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता दल भी मौके पर सक्रिय रहे हैं। जिससे श्रद्वालुजन भावभक्ति से यात्रा पूरी कर सके।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top