Bihar

तेज रफ्तार ट्रक ने दो मासूमों को रौंदा, नाजुक हालत में रेफर लौरिया

तेज रफ्तार ट्रक ने दो मासूमों को रौंदा, नाजुक हालत में  रेफर  लौरिया

बेतिया, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । बेतिया -रामनगर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को मलाही टोला गांव के पास एक हादसे में दो मासूम बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैदल जा रही दोनों बच्चियों को रौंदता हुआ निकल गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों व परिजनों ने तत्काल दोनों को लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया।

घायल बच्चियों में 12 वर्षीय सपना कुमारी शामिल है, जो रामनगर निवासी उमेश साह की पुत्री है और इन दिनों अपने नाना भरत साह के घर मलाही टोला आई हुई थी। दूसरी पीड़िता 14 वर्षीय ज्योति कुमारी है, जो मलाही टोला निवासी नागा साह की पुत्री बताई गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में शामिल ट्रक को जब्त कर थाने में सुरक्षित रख दिया। मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top