
पश्चिम चम्पारण(बगहा), 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । बगहा पुलिस अधीक्षक, सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस जिला बगहा के पुलिस सभागार में जिला स्तरीय माह जुलाई मासिक अपराध गोष्टी में सभी थानाध्यक्ष को लंबित काण्डों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया।
उन्होंने गस्ती समीक्षा,वाहन जांच निरोधात्मक कार्रवाई, पासपोर्ट,चरित्र सत्यापन का ससमय निष्पादन,अवैध बालू खनन कारोबारियों के विरूद्ध छापेमारी,डायल-112,सीसीटीएनएस,अगामी जन्माष्टमी पर्व तथा गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हुड़दंगियों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।
एसपी ने मद्यनिषेध अभियान के अन्तर्गत निरतंर छापामारी करने इसके अतिरिक्त बीते माह जुलाई 2025 में लंबित काण्डों का ससमय निष्पादन,वारंट का निष्पादन,बालू खनन के विरूद्ध छापेमारी,गश्ती इत्यादि में सभी थाना का मुल्यांकन किया ,जिसके उपरान्त बगहा अनुमंडल अंतर्गत चौतरवा थानाध्यक्ष को प्रथम स्थान, बगहा थानाध्यक्ष अनिल कुमार को द्वितीय स्थान तथा पटखौली थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह को तृतीय स्थान तथा रामनगर अनुमंडल अंतर्गत रामनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार को प्रथम,थानाध्यक्ष लौकरिया द्वितीय तथा बथवरिया थानाध्यक्ष को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर इन्हें सम्मानित किया ।
एसपी ने बगहा पुलिस जिला के माह जुलाई-2025 की उपलब्धि में बारे जानकारी देते हुए बताया कि सजा दिलाये गये 23 अभियुक्त में 01 बलात्कार,01 पोक्सो,09 हत्या, 02 दहेज हत्या,01 गांजा,09 अन्य मामले में शामिल हैं।बगहा पुलिस जिला में कुल 295 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है जिसमें 125 कांड में गिरफ्तार,170 वारंट में गिरफ्तारी हुई है। वाहन जांच में कुल 38,10,500 जुर्माना लगाया गया हैं।उन्होंने बताया कि बीते महीने बगहा पुलिस जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 996.135 लीटर देशी,विदेशी शराब बरामद की गई और कुल 1733.04 लीटर शराब विनष्टीकरण किया गया।
वारंट का निष्पादन में बीडब्ल्यू 615, एनबीडब्ल्यू 925, इस्तेहार 113, कुर्की 68 की हुई हैं।
उन्होंने बताया कि विधि-व्यवस्था ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दंडित किये गए पुलिस में,01 पुलिसकर्मी शामिल हैं।इसके साथ ही एसपी ने बताया कि विधि-व्यवस्था ड्यूटी में अच्छे कार्य करने पर 06 पुलिस पदाधिकारी एवं 12 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया है।मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बगहा एवं रामनगर कुमार देवेंद्र,रागिनी कुमारी,महिला थानाध्यक्ष पुष्पा कुमारी टिवंकल,भैरोगंज थानाध्यक्ष सीता केवट,एससी एसटी थानाध्यक्ष वंदना कुमारी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी
