HimachalPradesh

लडभड़ोल के सोहेल खान बनेगें डाक्टर, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए हुआ चयन

लडभड़ोल के सोहेल खान बनेगें डाक्टर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए हुआ चयन

मंडी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी जिला की तहसील लडभडोल के कुमहारनु निवासी सोहेल खान सुपुत्र रजीद खान ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करके डॉक्टर राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में प्रवेश प्राप्त किया है। सोहेल खान की इस सफलता से जहां उसके परिवार वाले खुश हैं वहीं उसने अपनी मेहनत से क्षेत्र के अन्य बच्चों के लिए भी एक मिसाल पेश की है।

सोहेल खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा लड़ भड़ोल के निजी स्कूल भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल से की है और यहीं से उनका चयन जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के लिए हुआ था। सोहेल खान ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों और माता पिता को दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा के वक्त उनके अध्यापकों ने उनके अंदर चुनौतियों को स्वीकारने ओर उनपर विजय पाने के गुणों का जो बीजारोपण किया था। उसी की बदौलत वे जवाहर नवोदय के लिए चयनित हुए और उसके बाद वे नीट के इस एग्जाम को उत्तीर्ण कर पाए।

बता दे कि सोहेल खान पूरे क्षेत्र से इकलौते छात्र हैं जिनका चयन इस बार गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के लिए हुआ है। सोहेल के पिता गवर्नमेंट स्कूल में कंप्यूटर अध्यापक हैं और माता गृहणी है। सोहेल खान की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top