
– मुख्यमंत्री डॉ. यादव भी रहेंगे मौजूदभोपाल,08 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आगामी 23 अगस्त को जबलपुर में निर्मित मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर (एलिवेटेड कॉरिडोर) का लोकार्पण करेंगे। 6.855 किलोमीटर लंबाई वाला यह फ्लाइओवर 1052 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने गत दिवस नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर फ्लाईओवर के लोकार्पण के लिये आमंत्रित किया था। केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने 23 अगस्त को जबलपुर में कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी है। यह फ्लाईओवर जबलपुर शहर के यातायात दबाव को कम करेगा और प्रदेश में आधुनिक आधारभूत संरचना के क्षेत्र में एक नया मानक भी स्थापित करेगा।_________
(Udaipur Kiran) तोमर
