BUSINESS

रक्षाबंधन पर फ्लिपकार्ट मिनट्स के ऑर्डर 30 गुना बढ़े, रात 8 बजे सबसे ज्‍यादा ऑर्डर किए गए

फ्लिपकार्ट मिनट्स के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली 08 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । इस साल रक्षाबंधन त्‍योहार मनाने के लिए लोगों ने सामान खरीदने और गिफ्ट्स भेजने के लिए क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट मिनट्स को काफी पसंद किया है, जिसके चलते इस प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर्स देने की डिमांड 30 गुना तक बढ़ गई। इस वर्ष रक्षाबंधन त्‍योहार की खरीदारी फ्लिपकार्ट मिनट्स पर सबसे ज्‍यादा शाम 7 से 9 बजे के बीच हुई, जिसमें रात 8 बजे सबसे ज्‍यादा ऑर्डर किए गए।

फ्लिपकार्ट मिनट्स ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि इस बार दिल्ली-एनसीआर, बैंगलोर और मुंबई जैसे बड़े शहरों से लेकर लखनऊ, कानपुर और पटना जैसे छोटे शहरों तक लोगों ने समय पर गिफ्ट पहुंचाने के लिए फ्लिपकार्ट मिनट्स को चुना। गिफ्टिंग कैटेगरी में हमेशा की तरह मिठाई, ड्राई फ्रूट्स, परफ्यूम और नॉन-फूड गिफ्ट कॉम्बो की खूब डिमांड रही। साथ ही घड़ी, हैंडबैग और वॉलेट जैसे यूज़फुल गिफ्ट्स भी लोगों को पसंद आए, जिससे ये पता चलता है कि लोग अब इमोशन और यूटिलिटी दोनों का ध्यान रखकर गिफ्ट चुन रहे हैं।

फ्लिपकार्ट मिनट्स के मुताबिक रक्षाबंधन पर धार्मिक, डिजाइनर और मिक्स राखियां सबसे ज्‍यादा बिकीं। त्योहार से जुड़ी चीजों जैसे चॉकलेट और गिफ्ट बॉक्स की डिमांड भी 5 गुना तक बढ़ी। इसके साथ ही पारंपरिक मिठाइयों की डिमांड 12 गुना और ड्राई फ्रूट्स की 3 गुना बढ़ गई। लोगों ने सबसे चॉकलेट्स, राखी गिफ्ट पैक, गिफ्ट हैम्पर, ड्राय फ्रूट बॉक्स, स्टेशनरी गिफ्ट, महिलाओं के परफ्यूम सेट और डार्क चॉकलेट गिफ्ट पैक सर्च किये।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top