
जयपुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा नेवटा बांध के भराव क्षेत्र की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
उप महानिरीक्षक पुलिस जेडीए राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-11 में स्थित ग्राम नेवटा सांगानेर में नेवटा बांध के भराव क्षेत्र की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध कच्चे-पक्के निर्माण, लोहे के ऐंगल लगाकर बनाई गई टीनशेडनुमा फैक्ट्रियां, कोठरी, सीमेन्ट के ब्लॉक की बाउण्ड्रीवाल, सीमेन्ट के पोल, पानी का होज सहित अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
