Haryana

पलवल: गांजा समेत तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

पलवल, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने एक गांजा तस्कर को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से 10 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी बाजार कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक सेल के एएसआई सिराजुद्दीन टीम के साथ मुंडकटी थाना क्षेत्र के डकोरा गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पर मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि बंचारी गांव में रह रहा पंकज उर्फ सोनू नामक युवक गांजा बेचने की फिराक में गोडोता मोड़ पर खड़ा है।सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी ने प्लास्टिक का कट्टा उठाकर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ननदेरी बास गांव, जिला भरतपुर (राजस्थान) का निवासी है और वर्तमान में बंचारी गांव में रह रहा है।तलाशी के दौरान नोडल अधिकारी एईटीओ गौरव रंजन को मौके पर बुलाया गया। जांच में आरोपी के कट्टे से 10.9 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुंडकटी थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआई महेंद्र सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह यह गांजा कहां से और किससे लेकर आता था, और यहां किसे बेचने वाला था। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top