
फतेहपुर, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम का लखनऊ से सजीव प्रसारण सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में उपस्थित लोगों द्वारा देखा व सुना गया
सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में हर घर तिरंगा कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत काकोरी ट्रेन शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया।
प्रेक्षागृह में लगाई गई प्रदर्शनी का जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया एवं प्रदर्शनी में लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृति कार्यक्रम व देशभक्ति से ओतप्रोत करने वाले कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। विद्यालयों में आयोजित भाषण, निबन्ध, सुलेख, वादविवाद, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।
विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से हमें याद करना चाहिए कि कितने संघर्षों के बाद हमें आजादी मिली है हमारे महान क्रांतिकारियों ने राष्ट्र की भावना को प्राथमिकता देते हुए हमें आजादी दिलायी है, उन्हें सम्मान करते हुए उनके द्वारा दिलाई गई आजादी को अक्षुण्य बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
विधायक बिन्दकी जयकुमार जैकी ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि उनकी पहल पर काकोरी कांड को काकोरी ट्रेन शताब्दी महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जिन शहीदों ने हमें आजादी दिलायी उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य है कि अपने इतिहास से नए पीढ़ी को अवगत कराना है।
जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत अपने-अपने घरों में तिरंगा अवश्य फहराएं। उन्होंने कहा कि आपरेशन सिंदूर के तहत स्वदेशी निर्मित मिसाइलों से आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया जिससे कि विदेशों में भारत देश सशक्त होने का परचम लहराया। उन्होंने कहा कि आने वाले त्याेहारों में स्वदेशी वस्तुएं ही खरीदे जिससे कि भारत आत्मनिर्भर होकर दुनिया के शिखर पर पहुंचे और विकसित राष्ट्र बन सके।
जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद का सौभाग्य है कि स्वतंत्रता के संग्राम में योगदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्वनाथ खन्ना को प्रत्यक्ष रूप से देख रहे हैं और उनके समय की गई संघर्षों व देश के प्रति समर्पण कि भावना सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि अमर क्रांतिकारियों के बलिदानों को सच्ची श्रद्धांजलि देना तब सार्थक होगी जब हम सभी अपने देश के उत्थान लिए अपनी- अपनी सकारात्मक भूमिका निभाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, उप जिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, परियोजना निदेशक, उपायुक्त उद्योग, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त स्वत: रोजगार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अग्रणी लीड बैंक प्रबंधक, जिला उद्यान अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, छात्र-छात्राओं, अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
