
-गांव खोह में बनेगा कम्युनिटी सेंटर
-खोह में पीने के पानी के लिए 8 ट्यूबवेल मंजूर
गुरुग्राम, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि निगम के प्रत्येक वार्ड में सीएफसी सेंटर बनाए जाएंगे। इन सेंटरों पर लोगों को निगम से संबंधित सेवाएं मिलेगी। वे शुक्रवार को गांव खोह का दौरा कर रही थीं।
मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने पार्षद रविंद्र यादव के साथ गांव खोह का पैदल दौरा करते हुए ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया।
उन्होंने कहा कि गांव खोह में पीने के पानी की सप्लाई के लिए आठ ट्यूबवेल मंजूर हो गए है। चार ट्यूबवैल आमजन को समर्पित कर दिए गए हैं। 4 अन्य ट्यूबवेल लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। जल्द ही इनका काम भी शुरू करवा दिया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने मेयर के समक्ष गांव की समस्याएं रखी। जिस पर बोलते हुए मेयर ने कहा कि जिन गलियों में सीवर लाइन डालने का काम पूरा नहीं हुआ, उसे जल्द शुरू करवाया जाएगा। गांव में स्ट्रीट लाइटें लगवाने, तालाब का सौंदर्यीकरण करवाने के आदेश अधिकारियों को दिए। इसके अलावा गांव में एक कम्युनिटी सेंटर बनवाने की घोषणा भी मेयर ने की। इस दौरान उनके साथ नगर निगम के जेई आसिफ खान, सुनिल कुमार, एसआई सुमित कुमार, गांव खोह निवासी रामानंद यादव, नरेश, राष्ट्रपाल यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran)
