Haryana

गुरुग्राम: डीएलएसए अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन ने मनाया वरिष्ठ नागरिक दिवस सम्मान समारोह

गुरुग्राम के बंधवाड़ी स्थित अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में बुजुर्गों के साथ केक काटते डीएलएसए सचिव रजत वर्मा।

गुरुग्राम, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन बंधवाड़ी में एक भावनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बुज़ुर्गों को सम्मान देने और उनके जीवन भर के योगदान को याद करने का अवसर मिला। यह आयोजन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम द्वारा द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया।

इसका उद्देश्य समाज को यह संदेश देना था कि बुज़ुर्गों का सम्मान, उनकी देखभाल और समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम का सबसे मार्मिक क्षण वह था जब फाउंडेशन में रह रहे बेसहारा एवं परित्यक्त बुज़ुर्गों ने केक काटा। इस अवसर पर उनके चेहरों पर खिली मुस्कान और दिए गए आशीर्वाद ने माहौल को अपनत्व और ऊर्जा से भर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम रजत वर्मा ने कहा कि जो समाज अपने बुज़ुर्गों को नहीं भूलता, वही वास्तव में सभ्य और संवेदनशील होता है। द अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन में इन बुज़ुर्गों के साथ यह दिन मनाना हमारे लिए गर्व का विषय है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं संवादात्मक सत्रों का आयोजन भी किया गया, जिनमें बुज़ुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top