
जयपुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयपुर। ग्रेटर निगम मुख्यालय पर शुक्रवार को रक्षाबंधन का पर्व स्वच्छताबंधन के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने स्वच्छता योद्धाओं को राखी बांध कर शहर को स्वच्छ रखने तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में टॉप 3 रैंक लाने का वचन लिया। स्वच्छता योद्धाओं द्वारा आरआरआर पर आधारित वेस्ट मैटेरियल से बनाई राखियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेज कर पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। महापौर ने प्रधानमंत्री को रक्षाबंधन पर्व पर शुभकामना संदेश भेजा।
उन्होंने कहा की वेस्ट से बेस्ट की पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम है बल्कि स्वच्छता कर्मियों की सृजनशीलता और मेहनत का सम्मान भी है। कार्यक्रम में महापौर ने वृक्ष को भी राखी बांधी और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। महापौर ने रक्षाबंधन पर्व पर सभी को शुभकामना देकर पार्षदों, चैयरमैन, निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों को राखी बांधी। 100 से अधिक महिला स्वच्छता योद्धाओं ने दिखाया हुनर, वेस्ट मैटेरियल से बनाई राखियां नगर निगम ग्रेटर के आरआरआर सेन्टर पर 100 से अधिक महिला स्वच्छता योद्धाओं ने सफाई कार्य होने के बाद कुछ समय निकालकर वेस्ट मैटेरियल से राखियां बनाई। ये राखियां प्लास्टिक के ढक्कनों, पुराने कपड़ों, धागों, ऊन, बचे हुए सजावटी सामान डिब्बियों जैसे वेस्ट मैटेरियल से तैयार की जा रही है। महापौर डॉ सौम्या गुर्जर की पहल पर यह नवाचार किया गया। जिसमें लगभग 5000 राखियां बनाई गई। यह राखियां वृक्षों को बांधने के साथ-साथ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को भी भेजी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
