इटानगर, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । तमिलनाडु के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) में इलाज के लिए मरीजों की बढ़ती मांग को देखते हुए, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शुक्रवार को वेल्लोर में अरुणाचल प्रदेश मरीज़ अतिथि गृह का वर्चुअली उद्घाटन किया।
सीएमसी वेल्लोर से सिर्फ़ 4 किलोमीटर दूर स्थित इस सुविधा में 28 किफायती कमरे उपलब्ध हैं। 600 रुपये प्रतिदिन के किराए पर एसी कमरे और 400 रुपये प्रतिदिन के किराए पर बिना एसी कमरे, साथ ही मरीजों और उनके परिचारकों के लिए स्वयं खाना पकाने की सुविधा भी उपलब्ध है।
आधिकारिक अनुमानों के अनुसार, राज्य से लगभग 466 मरीज़ हर महीने विशेष इलाज के लिए सीएमसी वेल्लोर आते हैं, जो सालाना 5,500 से ज़्यादा है। इनमें से कई मरीज़ अस्पताल से दूर तंग और महंगे आवासों में रहने को मजबूर हैं।
खांडू ने इस नई सुविधा को सिर्फ़ एक इमारत से कहीं बढ़कर बताते हुए कहा कि यह राज्य सरकार की अपने लोगों के सबसे मुश्किल समय में उनके साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा, आपके सबसे मुश्किल समय में, आपकी सरकार आपके साथ खड़ी रहती है।
अधिकारियों ने बताया कि इस गेस्ट हाउस का उद्देश्य घर जैसा माहौल उपलब्ध कराना तथा प्रतिष्ठित अस्पताल में दीर्घकालिक उपचार करा रहे मरीजों और उनके परिवारों पर पड़ने वाले वित्तीय और भावनात्मक बोझ को कम करना है।
(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी
