Haryana

बदहाल गुरुग्राम की विदेशों तक नाक कटी: अशोक बुवानीवाला

अशोक बुवानीवाला।

-संसद में बड़े ही सहज ढंग से सब कुछ ठीक बता गए मंत्री, हकीकत जनता जानती है

-किसी शहर की बदहाली संसद में उठाया जाना सरकार के लिए बेहद ही शर्मनाक

गुरुग्राम, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक बुवानीवाला ने कहा कि कांग्रेस के रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा देश की संसद में गुरुग्राम की बदहाली को उठाना इस बात का प्रतीक है कि शहर कितना बदहाल हो चुका है। इसके बावजूद भी भाजपा सरकार के मंत्री सब कुछ ठीक होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। इस बयान से सिर्फ गुरुग्राम ही नहीं बल्कि देश शर्मिंदा है। क्योंकि विदेशी लोगों ने भी गुरुग्राम की गंदगी और अव्यवस्था को पुरजोर तरीके से उठाया है।

शुक्रवार को यहां जारी बयान में अशोक बुवानीवाला ने कहा कि सांसद दीपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा ने देश की संसद में गुरुग्राम में जलभराव, गंदगी, सीवरेज, ट्रैफिक जाम जैसी बुनियादी समस्याओं को पटल पर रखा। केन्द्रीय शहरी कार्य मंत्री द्वारा जवाब में ये कहना कि गुरुग्राम में किसी भी प्रमुख नागरिक बुनियादी ढांचे से संबंधित समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ रहा है। उनका यह जवाब शर्मिंदा करने वाला है। पिछले 11 साल से भाजपा सरकार है और शहर में जलभराव और गंदगी भी भाजपा के साथ ही चल रही है। शहर को साफ करने में भाजपा कामयाब नहीं रही। गुरुग्राम को कूड़ाग्राम बनाकर भाजपा किस बात पर इतराती है, यह सबकी समझ से परे है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम प्रदूषण के मामले में भी नंबर-1 पर है। लोगों से टैक्स वसूली हो रही है, लेकिन काम कुछ नहीं हो रहे। अधिकारी मीटिंग-मीटिंग खेलते हैं। जलभराव पर भाजपा के मंत्री द्वारा यह कहना कि कहीं जलभराव नहीं होता, यह मीडिया वैसे ही उछालता है, यह बयान और भी शर्मनाक है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top