Haryana

हिसार : फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 16 लाख की ठगी

मामले में एक आरोपी काबू, पांच दिन के पुलिस रिमांड परहिसार,

8 अगस्त (Udaipur Kiran) । आज़ाद नगर थाना पुलिस ने फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश कर उच्च लाभ देने का झांसा देकर 16 लाख की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहतक निवासी वीरेन्द्र बल्हारा के रूप में हुई है। इस मामले में शिकायतकर्ता आजाद नगर निवासी प्रीतम सिंह ने आज़ाद नगर थाना में शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार आरोपियों रोहतक निवासी वीरेंद्र बल्हारा, हांसी के ढाणी कुम्हाराना निवासी बिशम्बर सैनी व हांसी की गांधी कॉलोनी निवासी जतिन कुमार ने अपने परिचित होने का विश्वास दिलाते हुए एलीट ट्रेड वार्ड नामक कंपनी में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। उच्च लाभ का लालच देकर शिकायतकर्ता से विभिन्न तिथियों में कुल 16 लाख की राशि ली गई। प्रारंभ में लाभ के रूप में 71 हजार 529 रुपये लौटाए गए। इसके बाद कोई भुगतान नहीं किया गया। जब शिकायतकर्ता ने राशि वापसी की मांग की तो उसे धमकियां दी गईं।मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक मेनपाल ने शुक्रवार काे बताया कि पुलिस ने शिकायत पर इस वर्ष 31 जनवरी को केस दर्ज किया। जांच के दौरान पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी वीरेंद्र बल्हारा को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में दो आरोपियों जतिन और विशम्बर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी बीरेंद्र बल्हारा से आगामी पूछताछ जारी है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top