NEW DELHI, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत ने विदेशी समाचार एजेंसी राॅयटर्स की उस रिपोर्ट का आज खंडन किया जिसमें कहा गया है कि भारत सरकार ने अमेरिका से नये हथियार एवं अन्य रक्षा उपकरण खरीदने की योजना पर रोक लगा दी है।
रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यहां एक बयान में कहा, भारत द्वारा अमेरिका से रक्षा खरीद रोके जाने संबंधी रॉयटर्स की खबर मिथ्या एवं मनगढ़ंत है। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि भारत ने अमेरिका से नए हथियार और विमान खरीदने की अपनी योजना को स्थगित कर दिया है।
यह फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद के कारण भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बाद आया है, जिससे कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया है। रायटर के अनुसार
टैरिफ को लेकर भारत की नाराज़गी का यह पहला ठोस संकेत है, जिसने द्विपक्षीय संबंधों को दशकों में सबसे निचले स्तर पर ला दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन बुधौलिया
