

जयपुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । रक्षाबंधन का पावन पर्व शुक्रवार को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सफाई मित्रों एवं निगम के स्वच्छता योद्धाओं को अपने हाथों से राखी बांधकर उन्हें सम्मानित किया।
डॉ. गुर्जर ने कहा कि ये स्वच्छता योद्धा समाज के असली रक्षक हैं, जो हर दिन शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में जुटे रहते हैं। उन्होंने सभी को मिठाई खिलाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं और इस अवसर को सेवा और समर्पण की भावना से जोड़ते हुए कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक नहीं, बल्कि समाज में हर उस व्यक्ति को सम्मान देने का पर्व है, जो हमारी सुरक्षा, सेवा और व्यवस्था से जुड़ा है।
इस दौरान निगम कर्मियों ने भी महापौर के इस जेस्चर का आभार जताया और कहा कि यह सम्मान उन्हें और बेहतर कार्य के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम में निगम के अधिकारी, कर्मचारी, स्वच्छता निरीक्षक एवं सफाईकर्मी मौजूद रहे।
रक्षाबंधन पर्व पर नगर निगम ग्रेटर में भाईचारे और मानवीय मूल्यों की मिसाल पेश की गई, जिससे सामाजिक समरसता और सकारात्मक भावनाओं को बल मिला।
—————
(Udaipur Kiran)
