Haryana

पानीपत में सरपंचों के विकास कार्यों की हुई समीक्षा

पानीपत में सरपंचों से विकास कार्यों की जानकारी लेती संस्थान की ट्रेनर रेनू

पानीपत, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत जिले के खंड मतलौडा में सरपंचों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट नीलोखेड़ी द्वारा शुक्रवार को इस शिविर में क्षेत्र के सरपंचों द्वारा किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई। कार्यक्रम का संचालन डीओ रोहित पांचाल ने किया। इस अवसर पर संस्थान की ट्रेनर रेनू ने सभी सरपंचों से उनके द्वारा किए विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सरपंचों को बताया कि सरकार हर सरपंच के विकास कार्य की जांच कर रही है।

ट्रेनर रेनू ने कहा कि अगर किसी सरपंच के विकास कार्य में कमी पाई जाती है, तो उन्हें सरकार की हिदायतों के बारे में बताया जाता है। शिविर में जिन सरपंचों के काम में कमियां पाई गई, उन्हें विकास कार्य करवाने के लिए जागरूक किया गया। गांव नोहरा की सरपंच किरण देवी ने बताया कि उनका गांव पानीपत रिफाइनरी के साथ लगता है। उन्होंने अपने गांव में पंचायत घर बनवाने, गलियां पक्की करवाने, पशु अस्पताल बनवाने और गांव की फिरनी पर पेड़-पौधे लगवाने जैसे कई विकास कार्य करवाए हैं।

इस अवसर पर गांव नारा खुर्द के सरपंच ने भी अपने विकास कार्यों की जानकारी दी। ट्रेनर रेनू ने सभी सरपंचों के विकास कार्यों का मूल्यांकन किया और उनकी शंकाओं का समाधान करने में मदद की। कार्यक्रम में रमेश कुमार, महिपाल तंवर , प्रवीण कुमार, सीमा देवी, नौरंग और मंजू देवी सहित काफी संख्या में सरपंच उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top