Bihar

कमाल पिपरा और टिकुलिया गढ़ के दंगल में पहलवानों ने दिखाए दाव पेंच

दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते अतिथि

पूर्वी चंपारण,08 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में पहाड़पुर प्रखंड के क़माल पिपरा गांव के उच्च विद्यालय परिसर में और टिकुलिया गढ़ विद्यालय परिसर मे महावीरी झंडा के अवसर पर उक्त गांव के नवयुवक कमिटी कमाल पिपरा द्वारा शुक्रवार को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कमाल पीपरा के दंगल प्रतियोगिता का कुशल संचालन अजीत कुमार तिवारी ने किया, वही टिकुलिया मे अशोक सिंह प्रमोद पाण्डेय नितेश कुमार श्रीवास्तव सरपंच उर्मिला देवी कामेश्वर शुक्ल ने शुभारंभ किया, कुश्ती प्रतियोगिता में यूपी केअयोध्या,गाजीपुर बिहार के बक्सर राजस्थान,बीरगंज नेपाल,हनुमान गढ़ी बनारस लखनऊ,समेत कई राज्यों से आए महिला पुरुष पहलवानों में जमकर कुश्ती का दांव पेंच दिखाए।

महिला पहलवान में अंजू पहलवान और रिंकू पहलवान वही पुरुष पहलवानों में अयोध्या,नेपाल,हनुमान गढ़ी बनारस लखनऊ,समेत कई राज्यों से आए पहलवानों ने जमकर कुश्ती का दांव पेंच दिखाए, कुश्ती प्रतियोगिता में लगभग बीस जोड़ी से अधिक पहलवानों ने भाग लिया। कमिटी सदस्य पंसस राजेश कुशवाहा,लगनदेव साह,मथुरा प्रसाद,समीर राउत,राजू तिवारी,शंभू कुशवाहा,सुभाष कुशवाहा,प्रिंस कुमार, रंजीत साह,चुटकुन साह,चुन्नीलाल साह,रंजीत कुशवाहा,कुंदन श्रीवास्तव,अर्जुन कुमार आदि सदस्यों ने कुश्ती प्रतियोगिता के मुख्य सदस्य के रूप में मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top