Uttrakhand

आयुष विभाग ने वितरित किए औषधीय पादपों से बीज युक्त राखियां

रुद्रप्रयाग, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । आयुष विभाग ने लोगों को पर्यावरण और औषधीय पादपों के प्रति जागरूक करने के लिए शिक्षण, स्वास्थ्य और अन्य संस्थानों में औषधीय पादपों के बीज युक्त राखियों का वितरण किया। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. रघुवीर सिंह ने नगर पालिका परिषद व अन्य कार्यालयों में पहुंचकर कर्मचारियों को बीज युक्त राखियों का वितरण किया। कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में पर्यावरण संरक्षण व औषधीय पादपों के प्रति जागरूक करना है।

भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार पर हम अपने भाई-बहनों की रक्षा के साथ प्रकृति की रक्षा का भी संकल्प ले। यह राखी आपको प्रकृति एवं आयुर्वेद से जोडऩे का भी एक प्रयास है। रक्षा बंधन के उपरांत राखी को मिट्टी में लगा दें, जिससे कि राखी में उपस्थित बीज अंकुरित हो सकें।

जनपद के 17 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में कार्यरत चिकित्साधिकारियों ने चन्द्रापुरी, कोटमा, लदोली, जलई, सिरसौली, तैला, लमगौंडी, तुनेटा, बैरांगणा, सिद्वसौड, बरसूडी, पांडवलथली, पौंठी, खेडाखाल, खरगेड, बाडव और नारायणकोटी में बीजयुक्त राखी वितरित की।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top