Uttrakhand

20 साल के सफर को 15 अगस्‍त के दिन मनाएगा यूओयू

हल्द्वानी, 8 अगस्त (हि.स. )। उत्‍तराखण्‍ड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय अपने 20 साल के सफर में है। अक्‍टूबर, 2005 को विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना हुई थी, जिसे अक्‍टूबर 2025 में 20 साल पूरे हो जाऐंगे, इस उपलक्ष में विश्‍वविद्यालय ने इस साल 15 अगस्‍त को भव्‍य रूप से मनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर शैक्षिक, सांस्‍कृतिक व अन्‍य कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

कुलपति प्रो. नवीन चन्‍द्र लोहनी ने कहा कि वे चाहते हैं कि विश्‍वविद्यालय के 20 साल के सफर को 15 अगस्‍त के अवसर पर 3 दिवसीय कार्यक्रमों के रूप में मनाया जाए। यह कार्यक्रम 13,14 तथा 15 अगस्‍त को आयोजित किए जाएंगे। प्रो. लोहनी ने कहा कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्‍य विश्‍वविद्यालय की परिकल्पना, उद्देश्‍य, उपलब्धियों, गति‍विधियों व भविष्‍य की योजनाओं से लोगों को अवगत कराना है।

कार्यक्रम में रार्ष्‍टीय स्‍तर के कई ख्‍याति प्राप्‍त वक्‍ता शामिल होगें। कार्यक्रम में मुख्‍यत: विश्‍वविद्यालय की विकास यात्रा पर चर्चा की जाएगी व वृतांत प्रस्‍तुत किया जाएगा इसके अलावा शैक्षिक व शोध व्‍याख्‍यान के साथ सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top