

पूर्वी चंपारण,08 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के चर्चित राजन हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना के मुख्य आरोपी 25 हजार इनामी राजा सिंह समेत तीन आरोपितो ने शुक्रवार को पुलिस के दबिश और कुर्की की कार्रवाई के डर से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।
आत्मसमर्पण करने वाले आरोपितो में राजा के अलावे चंदन और सागर शामिल है। पुलिस अब राजा सिंह,चंदन और सागर को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में जुटी है,ताकि घटना की साजिश का खुलासा हो सके साथ ही फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।बता दे कि इस घटना में राजा सिंह समेत 9 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था।जिसमे पुलिस ने एक आरोपी यश को पूर्व में गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर चुकी है।
उल्लेखनीय है,कि नागपंचमी के दिन महावीरी झंडा के समापन के बाद दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसके बाद हुई चाकूबाजी में 22 वर्षीय राजन की मौके पर मौत हो गई थी।घटना के बाद मोतिहारी में आक्रोशितो ने आगजनी किया था। साथ ही सड़क जाम और शहर की दूकाने भी बंद रही थी। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कुर्की जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। सभी फरार आरोपियों के घरों पर कुर्की के इश्तेहार चिपका कर उन्हे अल्टीमेटम दिया गया था। जिसके दबाव में आकर मुख्य आरोपी राजा सिंह समेत तीन ने कोर्ट में सरेंडर किया है।जिन्हे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी। बाकी फरार आरोपितो की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार कारवाई कर रही है।राजन हत्याकांड के सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
