Madhya Pradesh

मप्रः महामंडलेश्वर रामदास महाराज की अपील, हिंदू बहनें मुसलमानों को राखी न बांधें

महामंडलेश्वर रामदास महाराज की अपील
संस्कृति बचाओ मंच की अपील

हिंदू त्यौहारों पर आपत्तिजनक रीलों को लेकर बवाल, हिंदू संगठनाें और संत समाज ने खोला मोर्चा

भोपाल/इंदौर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिंदू त्यौहारों पर सोशल मीडिया पर बनाई जा रही आपत्तिजनक रीलों के खिलाफ अब संत समाज और हिंदू संगठनों ने सख्त रुख अपना लिया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मिलकर ‘डिजिटल धर्म रक्षक टीम’ का गठन किया है जो सोशल मीडिया पर ऐसे कंटेंट पर निगरानी रखेगी। वहीं, संत समाज ने ऐसे लोगों के सामाजिक बहिष्कार की चेतावनी दी है। इंदौर में हिंदू त्योहारों पर आपत्तिजनक रील बनाए जाने को लेकर संत समाज ने सख्त नाराजगी जताई है। महामंडलेश्वर रामदास महाराज ने हिंदू बहन-बेटियों से अपील की है कि वे केवल हिंदू भाइयों को ही राखी बांधें। वहीं शुक्रवार काे रक्षाबंधन पर्व से पहले राजधानी के न्यू मार्केट इलाके में संस्कृति बचाओ मंच ने अभियान चलाकर राखी की दुकानों पर मौजूद महिलाओं और युवतियों को सनातनी संस्कृति के प्रति जागरूक किया। मंच के पदाधिकारियों ने अपील की कि राखी केवल सनातन धर्म के अनुयायी भाइयों को ही बांधें, ताकि किसी प्रकार की आपराधिक या जिहादी घटना की आशंका से बचा जा सके।

दरअसल, गुरुवार को इंदौर में सोशल मीडिया पर रक्षाबंधन त्योहार का मजाक उड़ाने वाली एक रील सामने आई। इसमें एक युवती अपने भाई को राखी बांधने के बाद शराब की बोतल देती नजर आ रही है। जिन्हें लेकर हिंदू समाज में रोष है। विहिप और बजरंग दल का कहना है कि यह सुनियोजित साजिश है जिसके जरिए सनातन धर्म की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल किया जा रहा है। यह सनातन धर्म को बदनाम करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश है। सोशल मीडिया के माध्यम से फंडिंग करके, योजनाबद्ध ढंग से हमारे त्योहारों की छवि खराब की जा रही है। कुछ इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर ऐसे वीडियो बना रहे हैं जो हमारी आस्था का उपहास उड़ाते हैं और धार्मिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। वायरल वीडियो को लेकर हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर हिंदू संस्कृति के साथ छेड़छाड़ जारी रही तो सख्त जवाब दिया जाएगा। हिंदू जागरण मंच के समरसता विभाग के संयोजक तन्नू शर्मा ने कहा कि हिंदू त्योहारों के समय कुछ विशेष लोग गलत जानकारी और विवादित वीडियो वायरल करते हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। संगठनों का कहना है कि भारतीय संस्कृति और धार्मिक भावनाओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

महामंडलेश्वर रामदास महाराज ने जताई आपत्ति इस मुद्दे पर संत समाज भी खुलकर सामने आया है। पंचकुईया आश्रम इंदौर के महामंडलेश्वर रामदास महाराज ने शुक्रवार काे कहा की हर पवित्र त्योहार पर इस तरह की आपत्तिजनक रीलें बनाकर सनातन को बदनाम किया जा रहा है। पूजा की थाली में मदिरा की बोतल रखकर रील बनाने वालों का समाज से बहिष्कार किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा की अगर ऐसे लोगों को दंडित नहीं किया गया, तो वे और अधिक उदंड होते जाएंगे। ईद पर जब भूमि रक्तरंजित होती है, तब कोई इस पर टिप्पणी नहीं करता। लेकिन सनातन त्योहारों पर अशोभनीय कंटेंट बनाकर बदनाम करने की कोशिश होती है। सनातन को बदनाम करने के लिए मौलवियों द्वारा विदेशों से फंडिंग की जाती है। केंद्र सरकार से मांग है कि ऐसे लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट और बैंक खातों की जांच कर उन्हें सख्त सज़ा दी जाए। उन्होंने हिंदू बहनों से अपील करते हुए कहा की मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि मुसलमान से राखी न बंधवाएं। उन्होंने कहा कि किसी मौलवी या मुस्लिम युवक को राखी न बांधें और न ही उन्हें अपने घर बुलाएं। यह लोग पहले राखी बंधवाते हैं और बाद में घात लगाकर बहन-बेटियों व उनके परिवार को लव जिहाद में फंसा देते हैं।

संस्कृति बचाओ मंच की अपील

शुक्रवार कओ संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने राजधानी भाेपाल के न्यू मार्केट में महिलाओं और युवतियाें से सिर्फ सनातनी भाईयाें काे राखी बांधने की अपनी की। उन्होंने कहा, “दिल्ली की एक घटना में एक युवती ने मुस्लिम युवक को राखी बांधी, जिसे उसने भाई माना, लेकिन बाद में उसी युवक ने उसकी हत्या कर दी। ऐसी घटनाएं यह सोचने पर मजबूर करती हैं कि हमें रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व पर भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि महिलाएं और बहनें राखी वहीं से खरीदें जहां सनातन धर्म के प्रतीक मौजूद हों, जैसे दुकान पर भगवान की फोटो लगी हो या दुकानदार ने तिलक लगाया हो। चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि आपका अब्दुल भी वैसा ही निकलेगा जैसा दूसरों का निकला है, इसलिए केवल सनातनी भाइयों की कलाई पर ही रक्षा सूत्र बांधें। मंच की ओर से वितरित किए गए पैम्फलेट में भी महिलाओं को सतर्क रहने की अपील की गई और कहा गया कि सनातनी भाइयों की कलाई पर ही राखी बांधने से पवित्रता भी बनी रहेगी और सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top