Haryana

हिसार : वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने देखी लोकसभा की कार्यवाही

संसद भवन देखने पहुंचे हिसार के वकील।

हिसार, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली स्थित संसद भवन में चल रहे मानसून सत्र को देखने हिसार बार एसोसिएशन का दूसरा अधिवक्ता प्रतिनिधिमंडल लोकसभा पहुंचा। यह दल उपप्रधान एडवोकेट विकास पूनिया के नेतृत्व में रवाना हुआ। दल में 50 अधिवक्ता शामिल रहे, जिनमें 8 महिला अधिवक्ता भी रही।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जज अशोक कुमार ने जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा की मौजूदगी में न्यायालय परिसर से शुक्रवार काे हरी झंडी दिखाकर इन्हें संसद भवन के लिए दिल्ली रवाना किया। इस प्रतिनिधिमंडल को हिसार लोकसभा सांसद जय प्रकाश के विशेष प्रयासों से संसद की दर्शक दीर्घा में प्रवेश मिला। उल्लेखनीय है कि बार का पहला प्रतिनिधिमंडल 31 जुलाई को संसद भवन गया था। वकीलों के इस दूसरे प्रतिनिधिमंडल ने संसद भवन परिसर में रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद सहित कई अन्य सांसदों से मुलाकात की और संसदीय प्रक्रिया, विधायी कार्यों, व लोकतांत्रिक कार्यशैली पर संवाद किया। प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा, उप प्रधान एडवोकेट विकास पूनिया, सचिव एडवोकेट समीर भाटिया, सह सचिव एडवोकेट सुनील भारद्वाज और कोषाध्यक्ष एडवोकेट सुनील सहदेव सोनी ने इस पूरे संसद भ्रमण कार्यक्रम की व्यवस्था और रुपरेखा तैयार की। इस मौके पर एडवोकेट विकास पूनिया ने कहा कि लोकतंत्र की जीवंत प्रक्रिया को प्रत्यक्ष देखना हर अधिवक्ता के लिए शिक्षाप्रद अनुभव है। प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा और सचिव एडवोकेट समीर भाटिया ने इसे संवैधानिक समझ को गहरा करने वाला अनुभव बताया। हिसार लोकसभा से सांसद जय प्रकाश ने कहा कि हिसार के अधिवक्ताओं को संसद की कार्यवाही से जोड़ना उनके लिए गर्व की बात है। यह अनुभव निश्चित रूप से उनके विधिक, सामाजिक और संवैधानिक दृष्टिकोण को सुदृढ़ करेगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top