HEADLINES

संभल हिंसा मामले में सांसद जियाउर रहमान बर्क को मिली राहत

इलाहाबाद हाईकाेर्ट

–उच्च न्यायालय ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर लगाई रोक

प्रयागराज, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने संभल हिंसा मामले में सांसद जियाउर रहमान बर्क को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने निचली अदालत में चल रहे मुकदमे की कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगा दी है।

न्यायमूर्ति समीर जैन की एकल पीठ ने सांसद बर्क द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया। बर्क ने अपनी याचिका में पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट सहित पूरे मुकदमे को रद्द करने की मांग की थी।

मामला 24 नवम्बर 2024 का है, जब संभल मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा के बाद पुलिस ने सांसद जियाउर रहमान बर्क के खिलाफ हिंसा भड़काने सहित कई आरोपों में मुकदमा दर्ज किया था।

उच्च न्यायालय ने इस मामले में राज्य सरकार से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है और मामले की अगली सुनवाई के लिए 9 सितम्बर की तारीख तय की है। सांसद बर्क की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता इमरान उल्लाह, विनीत विक्रम और इक़बाल अहमद ने पैरवी की, जबकि सरकार का पक्ष अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने रखा।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top