
पूर्वी चंपारण,08 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के रक्सौल शहर के मेन रोड स्थित एक वाटिका में लायन्स क्लब की महिला विंग आज सावन की रिमझिम फुहार के बीच हर्षोल्लास के साथ सावन महोत्सव मनाया।
कार्यक्रम की संयोजिका लायंस क्लब रक्सौल की उपाध्यक्ष प्रियंका सोनी ने बताया कि लायंस क्लब रक्सौल द्वारा हर वर्ष सावन महोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने के साथ ही महिलाओं में सामाजिक जागरूकता और सेवा के प्रति प्रोत्साहन देना है। कार्यक्रम में क्लब के सभी महिलाओं ने सावन के पारंपरिक परिधान हरे रंग की साड़ी पहनकर सावन महोत्सव का आनंद लिया।
उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा अवसर होता है जब सभी सदस्य एक साथ कार्यक्रम में शामिल होते हैं सांस्कृतिक एकता एवं सामाजिक बंधनों को और अधिक मजबूत करते हुए महिला सशक्तिकरण के साथ समाज , पर्यावरण एवं सेवा के क्षेत्र में और अच्छा करने का संकल्प लेते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
