HEADLINES

कैबिनेट : तमिलनाडु में 4-लेन मरक्कानम–पुडुचेरी हाईवे परियोजना को मंजूरी

कैबिनेट के फैसले से जुड़ा चित्र

नई दिल्ली, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को तमिलनाडु में 46 किलोमीटर लंबे 4-लेन के मरक्कानम-पुडुचेरी हाईवे के निर्माण को मंजूरी दी है। परियोजना की कुल लागत 2,157 करोड़ रुपये तय की गई है और इससे क्षेत्र में संपर्क सुविधाओं के साथ-साथ बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने उक्त आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।सूचना प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव ने फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि यह परियोजना सीधे तौर पर लगभग 8 लाख व्यक्ति-दिवस और परोक्ष रूप से 10 लाख व्यक्ति-दिवस के रोजगार का अवसर उत्पन्न करेगी। इस परियोजना के क्रियान्वयन से एक तरह क्षेत्रीय परिवहन बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और दूसरी तरफ आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी।

हाईवे परियोजना दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच-32 और एनएच-332) और दो राज्य राजमार्गों (एसएच-136 और एसएच -203) से जुड़ेगी। इससे तमिलनाडु के प्रमुख आर्थिक, सामाजिक और लॉजिस्टिक केंद्रों से संपर्क आसान होगा। इसके अलावा दो रेलवे स्टेशनों (पुडुचेरी और चिननाबाबूसमुद्रम), दो हवाई अड्डों (चेन्नई और पुडुचेरी) और एक लघु बंदरगाह (कुड्डालोर) से भी परियोजना जुड़ेगी। इस परियोजना से माल और यात्रियों की आवाजाही तेज और अधिक सुगम होगी। क्षेत्रीय विकास, पर्यटन, व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों को नई ऊर्जा मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top