गुवाहाटी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । वशिष्ठ मंदिर के स्वयंसेवकों द्वारा कथित तौर पर पिटाई के चलते घायल होने के बाद अस्पताल में इलारत अवस्था में एक कांवड़िए की मौत मामलों की पुलिस जांच जारी रखे हुए है। ये बातें शुक्रवार काे वशिष्ठ डीसीपी मृणाल डेका ने मीडिया द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में कही।
डीसीपी ने बताया कि बोल बम स्वयंसेवकों द्वारा की गयी पिटाई से बिप्लव पाल नामक कांवड़िए की मृत्यु होने का आरोप काे लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी के बेलतला के त्रिनयन नगर निवासी बिप्लव पाल बीते 2 अगस्त से ज्वर से पीड़ित था।
बिप्लव के परिजनों ने उसे बीते 5 अगस्त को गुवाहाटी मेडिकल कालेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया था। जहां उसकी 6 अगस्त को इलाजरत अवस्था में मौत हो गयी। डीसीपी ने कहा कि बीते 3 अगस्त को बोल बम में हिस्सा लेने पहुंचे बिप्लव पर किसी के द्वारा हमला किये जाने का परिजनों ने आरोप लगाया गया है।
परिजनों के आरोपों के मद्देनजर बिप्लव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा इस मामले की सघनता से जांच भी की जा रही है। डीसीपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर, महिला देह व्यवसाय के संबंध में गिरफ्तार किये गये आरोपितों के सवाल के जवाब में डीसीपी ने कहा कि इस मामले में शामिल नलबाड़ी जिले के चंदन दास नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। चंदन से पूर्व में गिरफ्तार सभी आरोपितों के बैंक अकाउंट को फ्रिज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चंदन दास महिला देह व्यवसाय में प्रत्यक्ष रूप से शामिल है। इस मामले की जांच जारी है।—————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
