Madhya Pradesh

सिवनीः तेज रफ्तार डंपर की चपेट में कांवडिया, 02 मृत लगभग 12 से अधिक घायल

Seoni: Kanwadias hit by high speed dumper, 02 dead and more than 12 injured

सिवनी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से जबलपुर जाने वालें पर लगभग 10 किलोमीटर दूरी में स्थित नागपुर जबलपुर हाइवे एन एच 44 में होटल सेंटर प्वाइंट के पास गुरूवार की देर रात्रि लगभग 11 बजे के समीप एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में बनारस से अकोला महाराष्ट्र जा रहे कांवडियों के दल आ गये जिससे 02 लोगों की मौत हो गई वहीं लगभग 12 अधिक लोग जिला चिकित्सालय सिवनी में भर्ती कराया गया है।

जानकारी लगने पर पहुंचे भाजपा के कार्यकर्ता के अनुसार डंपर तेज रफ्तार में था जिससे बनारस से अकोला महाराष्ट्र जा रहा ये कांवडियों का दल घायल हाे गया । इस घटना से 12 से अधिक लोग जिला चिकित्सालय में भर्ती है, जिनका उपचार किया जा रहा है। वहीं इस घटनाक्रम में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top