
– सीबीआई अधिकारी और सुप्रीम कोर्ट का जज बताकर करते थे ठगी
देहरादून, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) उत्तराखंड की साइबर क्राइम पुलिस ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के मामले में दो लोगों को पंजाब के लुधियाना शहर से गिरफ्तार किया है। यह आरोपित खुद को सीबीआई अधिकारी और सुप्रीम कोर्ट का जज बताकर लोगों से ठगी करने का आरोप है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि हरिद्वार निवासी सिंचाई विभाग के नहर परियोजना से सेवानिवृत्त अभियंता ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में सूचना दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि एक विदेशी नंबर से कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई और मुंबई पुलिस अधिकारी बताया गया और उसे मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे आरोप में फंसने की बात कही गई। इसके बाद उन्होंने डरा धमकाकर लगभग 1.45 करोड़ रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बैंक खातों और मोबाइल नम्बरों का सत्यापन करने के बाद दो लोग चिह्नित किये। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपित व मास्टरमाइण्ड जतिन्दर कुमार, पुत्र बलवन्त राय काे लुधियाना के न्यू बसंत विहार, बस्ती जोधेवाल के एक मकान से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दूसरे चिह्नित व्यक्ति बसंत विहार, नूरवाला रोड, लुधियाना निवासी मनप्रीत सिंह पुत्र अजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल, अन्य इलेक्ट्राॅनिक उपकरणाेंके अलावा आधार कार्ड और पेन कार्ड बरामद किये हैं। दोनों आरोपित से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की भी सम्भावना है। पुलिस के अनुसार संबंधित खातों के विरुद्ध कई शिकायतें दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
