
सुलतानपुर, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में लखनऊ-वाराणसी रेलखंड पर कुड़वार थाना क्षेत्र के उत्तर गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से शुक्रवार काे एक अधेड़ की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई।
थानाध्यक्ष कुड़वार अमित मिश्रा ने बताया कि कुड़वार थाना क्षेत्र के उत्तर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट मे आने से शुक्रवार को राजकुमार (48) निवासी राजापुर की मौत हो गयी। वह किसी काम से रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे थे, तभी गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए। पुलिस शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
