Haryana

ग्रामीण युवाओं को खेलों से जोड़ने को चलेगा विशेष अभियान : मीनू बैनीवाल

हरियाणा ओलंपिक एसाेसएिशन के अध्यक्ष जसविंद्र सिंह मीनू बैनीवाल असंध के विधायक याेगेंद्र राणा सम्मानित करते हुए

– असंध विधायक योगेंद्र राणा ने हरियाणा ओलंपिक संघ अध्यक्ष से मुलाकात की

चंडीगढ़, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कप्तान जसविंद्र सिंह मीनू बैनीवाल ने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक युवाओं को खेलों के साथ जोड़ने के लिए एसोसिएशन द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा।

मीनू बैनीवाल आज ओलंपिक एसोसिएशन भवन में असंध के विधायक योगेंद्र राणा व असंध हलके से आए अन्य युवाओं के साथ बातचीत कर रहे थे। विधायक योगेंद्र राणा ने युवाओं में बढ़ रहे नशे के चलन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गांव-गांव खेलों के बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत है, ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके।

मीनू बैनीवाल ने विधायक की मांग पर अधिकारियों को असंध के गांव जयसिंह पुरा में स्टेडियम में खेल सुविधाओं को लेकर स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी। जिसके बाद एसोसिएशन की तरफ से जरूरी खेल सुविधाएं मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। विधायक योगेंद्र राणा ने ओलंपिक संघ अध्यक्ष को खेलों में जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए असंध आने का न्यौता भी दिया। इस अवसर पर मीनू बैनीवाल ने विधायक को समृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मीनू बैनीवाल ने विधायक को भरोसा दिया कि वहां जल्द ही खिलाड़ी प्रैक्टिस शुरू कर देंगे।

इस अवसर पर युवा नेता अनिल चौहान, मंजीत सिंह, डॉ.नरेश मग्गू, अक्षय राणा, रोहित पुंडीर, रविंद्र पानू समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top