




अमेठी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र के पूरे चितई चौराहे पर शुक्रवार सुबह एक युवक ने चाय पी रहे अधेड़ पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जामो थाना क्षेत्र के पूरे पंचम सिंह निवासी राजेश वर्मा (40) और राम बहादुर पासी दोस्त थे। परिजनों ने बताया कि पांच दिन पहले शराब पीते समय दोनों के बीच विवाद हुआ था। उसने कार्रवाई करने की धमकी दी थी।
शुक्रवार सुबह आठ बजे रोजाना की तरह राजेश वर्मा पूरे चितई चौराहे पर स्थित होटल पर चाय पीने गए थे। इसी बीच राम बहादुर पासी वहां पहुंचा और उन पर चाकू से हमला कर दिया। उसने उनके पेट में भी चाकू घोंप दिया। इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई और आरोपी भाग गया।
घायल राजेश वर्मा को स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने जगदीशपुर स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
एएसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फील्ड यूनिट की टीम और पुलिस माैके पर पहुंचकर घटथास्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र कर लिया है। परिजनों की ओर से तहरीर मिल गई है। उसके हिसाब से अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फरार आराेपित की तलाश में टीम काे लगाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
