– अब योजना बनाने की तैयारी में सैनिक कल्याण विभाग
चंडीगढ़, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । डयूटी के दौरान मारे गए अग्निवीरों के आश्रितों को दी गई सहायता राशि को लेकर पंजाब में नया विवाद हो गया है।मुख्यमंत्री कार्यालय ने सैनिक कल्याण बोर्ड को पत्र लिखकर अग्निवीरों के आश्रितों को दिए गए दो करोड़ रुपये तुरंत मुख्यमंत्री राहत कोष के खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा है।
दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने देश की सेवा के दौरान शहीद होने वाले अग्निवीर के आश्रितों को सैनिकों की तर्ज पर एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था। अब तक पंजाब में तीन अग्निवीर शहीद हो चुके हैं। इनमें से दो अग्निवीरों अमृतपाल सिंह तथा अजय को शहीद का दर्जा प्रदान करते हुए उनके आश्रितों को एक-एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जा चुकी है। तीसरे अग्निवीर आकाशदीप के आश्रितों को एक करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने से पहले ही योजना विवादों में आ गई है।
अब मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में सैनिक कल्याण बोर्ड को दो करोड़ रुपये का बिल भेज दिया है। सैनिक कल्याण बोर्ड ने कहा है कि इस तरह की कोई योजना आजतक बनी ही नहीं है, जिसमें अग्निवीर की शहादत पर परिजनों को एक करोड़ रुपये दिए जाएं। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने सैनिक कल्याण बोर्ड को पत्र लिखकर अग्निवीरों के आश्रितों को दिए दो करोड़ रुपये तुरंत मुख्यमंत्री राहत कोष के खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा है।
सैनिक कल्याण विभाग के मंत्री मोहिंद्र भगत ने कहा कि अग्निवीरों के संबंध में पंजाब सरकार ने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई थी। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से मांगी गई राशि नहीं दी जा सकती है। इस बारे में वह मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे। इस संबंध में योजना बनाकर ही धनराशि जारी की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
