
कोलकाता, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को नकली भारतीय पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित खुद को भारतीय नागरिक बताकर जर्मनी जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने की कोशिश कर रहा था। इमिग्रेशन जांच के दौरान उसकी असलियत सामने आई और उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपित के पास भारत और बांग्लादेश—दोनों देशों के पासपोर्ट मिले, जिन पर अलग-अलग नाम दर्ज थे। बांग्लादेशी पासपोर्ट पर उसका नाम श्रमिक बड़ुआ था, जबकि भारतीय पासपोर्ट पर पराश राय लिखा हुआ था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह नकली भारतीय पासपोर्ट बनवाकर जर्मनी भागने की योजना बना रहा था। सही जवाब न देने पर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को आज बैरकपुर अदालत में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं। 28 जुलाई को नकली भारतीय पासपोर्ट के साथ दो बांग्लादेशी नागरिक चयन बड़ुआ और बाबला बड़ुआ को वियतनाम भागने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दोनों 2017-18 में पर्यटन वीजा पर भारत आए थे और बाद में महाराष्ट्र में नाम बदलकर फर्जी दस्तावेज बनवाए थे।
हाल ही में एक अन्य बांग्लादेशी नागरिक ने कोलकाता एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल की कांच तोड़कर भारत में घुसने की कोशिश की थी। उसे भी मौके पर गिरफ्तार किया गया था।
ये लगातार सामने आ रहे मामले सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
