West Bengal

ममता बनर्जी ने रवीन्द्रनाथ ठाकुर को दी श्रद्धांजलि, बांग्ला भाषा को सम्मान देने का आह्वान

ममता

कोलकाता, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि ठाकुर हर पल हमारे हृदय में बसते हैं तथा हमारे मार्गदर्शक ध्रुवतारा हैं। उन्होंने झाड़ग्राम में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम से लेकर सोशल मीडिया तक, दोनों माध्यमों से कविगुरु को नमन किया।

ममता बनर्जी ने शुक्रवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर हमारे ‘प्राण के कवि’ हैं, जिन्हें हम वर्षभर, दिन-रात स्मरण और उत्सव के साथ मनाते हैं। उन्होंने कहा, “कल झाड़ग्राम में कई विद्वानों के साथ मिलकर गुरुदेव को श्रद्धा अर्पित करने का अवसर मिला। कार्यक्रम से पहले भी मैंने सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें नमन किया। उनका स्मरण हर दिन अपने आप में एक पुण्यदिन है।”

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बांग्ला भाषा के सम्मान की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि देश में ऐसा वातावरण होना चाहिए, जहां रवीन्द्रनाथ की भाषा—बांग्ला—को पूरा सम्मान, प्रतिष्ठा और सभी देशवासियों का प्रेम मिले। उन्होंने कहा कि ऐसा देश विकसित होना चाहिए, जहां भाषा के आधार पर किसी तरह का आतंक या भेदभाव न हो।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top