Uttrakhand

पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल आपदा राहत के लिए देंगे एक माह का वेतन

मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल।

ऋषिकेश, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्थानीय भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में आई आपदा के पीड़ितों की मदद के लिए अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है।

शुक्रवार को यहां विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि उत्तरकाशी के धराली गांव में आई भीषण आपदा से जन-धन की हानि अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। इस कठिन समय में देशभर की संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार राहत बचाव कार्यो की निगरानी कर रहे हैं। ऐसी विपत्ति की घड़ी में अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देंगे। विधायक अग्रवाल नेसभी उत्तराखंडवासियों से भी अपील की है कि इस विपदा की घड़ी में आगे आकर पीड़ितों की हरसंभव सहायता करें। जिससे हम सब मिलकर इस संकट का सामना कर सकें।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top