Uttar Pradesh

छात्राओं ने डीएम को बांधी राखी, लिया शिक्षा का संकल्प

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के शिक्षक शिक्षिकाओं साथ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की छात्राओं के साथ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल
डीएम को राखी बांधती छात्राएं

लखीमपुर खीरी, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पूर्व शुक्रवार को जिलाधिकारी आवास पर शिक्षिकाओं संग पहुंची सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर (सीबीएससी) की बालिकाओं ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल काे राखियां बांधी। डीएम ने बालिकाओं समेत मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी उपहार भेंट किए। सभी छात्राओं में दौरान उच्य शिक्षा का संकल्प लिया। बालिकाओं ने एक-एक कर डीएम की कलाई पर राखी बांधी। जैसे ही बालिकाएं राखी बांधने के लिए आगे बढ़ीं, डीएम ने स्नेहपूर्ण मुस्कान के साथ उनका स्वागत किया, उनके नाम और क्लास पूछीं। इस मौके पर डीएम ने बच्चों से बात की और उन्हें आशीर्वाद दिया। इस दौरान बच्चों के बीच डीएम भी बेहद खुश नजर आई। वहीं बच्चे भी डीएम से मिलकर खुश थे।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि ये बेटियां निडर आगे बढ़ें, आकाश छुए; यही प्रार्थना है, यही प्रयास है। जनपदवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षाबंधन भाइयों के लिए बहनों के प्यार और स्नेह की अभिव्यक्ति है और उनके बीच अटूट बंधन को दोहराने का अवसर है। रक्षा बंधन का त्योहार सहज प्रेम और पारस्परिकता का प्रतीक है और यह लोगों को करीब भी लाता है। मेरी कामना है भाई और बहन के आपसी विश्वास का यह पर्व हमारे समाज में महिलाओं के लिए सद्भाव और सम्मान को प्रोत्साहित करे।

इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (सीबीएससी) के आचार्य संजय द्विवेदी, धीरज श्रीवास्तव मंदाकिनी मिश्रा, वीना, सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई, उप प्रधानाचार्य डॉ सीमा मिश्रा मौजूद रही।

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top